Visit our website:
https://www.drsupriyapuranikivf.com/
गर्भावस्था के १२ वे सप्ताह के बारे में विस्तृत जानकारी | Pregnancy Week by Week: 12th Week by Dr. Supriya Puranik
प्रेगनेंसी / गर्भावस्था को लेकर बोहोत सारे सवाल महिलाओंके पास रहते है| गर्भावतः में अपने और बच्चे का ख्याल कैसे रखे, जो भी शारीरिक बदल होनेवाले हे उसके बारे में कैसे जानकारी ले , गर्भावस्था के दौरान क्या क्या सावधानी लेनी चाहिए और होने वाले जो पिता है उनोन्हे भी क्या ख्याल रखना चाहिए इस प्रकार की सारी जानकारी देने की कोशिश डॉ. सुप्रिया पुराणिक इस वीडियो में करती है |
१२ वे सप्ताह में गर्भाशय का आकर बढ़ जाता है | १२ वे सप्ताह से गर्भवती महिलाओं में हलकानी, कब्ज और यूरिन की शिकायत काम हो जाती है | १२ वे सप्ताह से आपको आपके वाज पे ध्यान देना है इस सप्ताह में आपको डबल मार्कर और NT स्कैन जैसी टेस्ट भी करवानी होती है इस टेस्ट से आपको पता चलता है की शिशु का विकास कैसे हुआ है | १२ वा सप्ताह अत्यंत महत्व पूर्ण सप्ताह है जिसमे अगर शिशु में कोई जेनेटिक प्रोब्लेम्स है तो आप उसपे एक्शन ले सकते हो | १२ वे सप्ताह में प्रेगनेंसी मास्क उभर कर आता है | आपको Carbohydrate की मात्रा कम करनी है और Protein की मात्रा हमें बढ़ानी है साथ ही साथ लूज़ कॉटन के कपड़ों का इस्तेमाल करना है और हाई हील्स वाले चप्पल और जूतों का इस्तेमाल बिलकुल न करे इसी तरह प्रेगनेंसी रिलेटेड शंकाओं का निरसन डॉक्टर सुप्रिया पुराणिक इस वीडियो में कराती है |
Related Videos-
1. प्रेग्नन्सी प्लॅनिंग करना क्यों जरुरी है:
https://www.youtube.com/watch?v=pyvAxf4DKxg&t=125s
2. गर्भधारणेचा योग्य कालावधी आणि वय:
https://www.youtube.com/watch?v=GrTR39liREg&t=18s
3. प्रेगनेंसी को कैसे पहचाने:
https://www.youtube.com/watch?v=yryNE5naRYY
4. प्रेगनेंसी कन्फर्म करने का सही तरीका:
https://www.youtube.com/watch?v=pveo8HSBHkM&t=1s
5. प्रेग्नन्सी के ७ महत्वपूर्ण लक्षण:
https://www.youtube.com/watch?v=fdcWd8GX6qY&t=5s
For appointment-related queries kindly fill this form:
https://www.drsupriyapuranikivf.com/contact 👈
Visit our website:
https://www.drsupriyapuranikivf.com/ 👈
हम आपके सरे सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे |
हम इस, डॉ सुप्रिया पुराणिक, चैनल के जरिये बहुत सारी female health, IVF, Infertility related जानकारी आपके लिए ला रहे है | तो अपडेटेड रहने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे, like कीजिये और शेयर कीजिये. धन्यवाद!
#pregnancy #drsupriyapuranik #pregnancycare #pregnacyinformation #12thweekpregnancy #pregnancyweekbyweek #गर्भावस्थासप्ताहदरसप्ताह #सप्ताह१२